बैडमिंटन चैंपियनशिप: उप्र पुलिस के निपुन त्यागी ने सहारनपुर के अपूर्व को दी मात, गाजियाबाद के देवेश ने वाराणसी के मृत्युंजय को हराया

लखनऊ, 04 अक्टूबर (हि.स.)। योनेक्स सनराइज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल उप्र सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत शुक्रवार को हो गयी। इस प्रतियोगिता में लगभग 300 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसके उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष नवनीत सहगल उपस्थित रहे। यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रही प्रतियोगिता में उप्र पुलिस के निपुन त्यागी ने सहारनपुर के अपूर्व को 30-24 से मात दी। वहीं गाजियाबाद के देवेश नारायण ने वाराणसी के मृत्युंजय यादव को 30-9 से हराया।

बैडमिंटन अकादमी में चल रही प्रतियोगिता में रायबरेली के शिवेन्द्र सोनकर ने गाजीपुर के विकास सिंहानिया को 30-12 से मात दी। जौनपुर के सत्यम गौर महाराजगंज के वंश गौर को 30-19 से, लखनऊ के नीतेश ठाकुर ने मथुरा के भव्या पूनिया को 30-6 से, इटावा के भव्या बघेल ने मुरादाबाद के प्रियांशु अग्रवाल को 30-13 से, भदोही के आयुष यादव ने देवरिया के आदित्य शुक्ला को 30-17 से, उन्नाव के ओजस खन्ना ने कानपुर के प्रथम सिंह को 30-18 से, कानपुर के ऋषभ कुमार ने लखनऊ के मोकेश शाश्वत को 30-27 से मात दी। वाराणसी के रोहन सिंह ने आगरा के हिमांशु राना को 30-24 से हराकर बढ़त बना ली। बस्ती के शिवम कुमार मिश्र ने बलिया के शिवम शेखर को 30-20 से हरा दिया। उन्नाव के देव महेश्वर ने बदायूं के अनंत सिंह को 30-9 से, लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा ने बलिया के आयुश सिंह को 30-7 से, सहारनपुर के अंश हांडा ने रायबरेली के निश्चय को30-11 से, गाजीपुर के युवराज सिंह ने नोयडा के दिव्यांश कुमार को 30-2 से, मेरठ के विदित ने सहारनपुर के इशेन्द्र को 30-16 से हरा दिया।

उप्र बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. सुधर्मा सिंह, सचिव उप्र बैडमिंटन संघ सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में उपाध्यक्ष अरुण कक्कण, उप्र बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष आनंद खरे, राजेश सक्सेना, संयुक्त सचिव आदि ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *