नगांव (असम), 27 सितंबर (हि.स.)। नगांव जिले के कटिया तली गोरुबंदा इलाके में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम सुहानी पाणिकर, सुष्मिता बेपी, लक्ष्मी बेपी अपने घर के पास एक तालाब के किनारे से घर लिपने के लिए मिट्टी लाने गई थी। इसी दौरान तीनों दुर्घटनावस तालाब में गिर गई। जिसकी वजह से तीनों की डूबने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।