असम समझौते की धारा 6 को लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाने पर अगप ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

गुवाहाटी, 26 सितंबर (हि.स.)। असम गण परिषद (अगप) ने गुरुवार को असम समझौते की धारा-6 के कार्यान्वयन पर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बिप्लब शर्मा समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए असम सरकार द्वारा अभूतपूर्व कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा को आधिकारिक तौर पर धन्यवाद और बधाई दी है।

असम गण परिषद की ओर से अध्यक्ष एवं असम सरकार के कैबिनेट मंत्री अतुल बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महंत, उपाध्यक्ष बिष्णु दास और अपूर्ब भट्टाचार्य, महासचिव मनोज सैकिया, डॉ. तपन दास, सुनील डेका और मणिमाधव महंत और सचिव गुणमणि भुइंया के साथ ही कई पार्टी कार्यालय के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के कार्यालय लोकसेवा भवन पहुंचकर उनसे मिलकर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

अगप अध्यक्ष अतुल बोरा ने कहा कि अगप को गर्व है कि वह असम समझौते की धारा-6 को लागू करने में सक्षम है, जब अगप मुख्यमंत्री डॉ. सरमा द्वारा नेतृत्व करने वाली सरकार का सहयोगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *