विश्व फार्मेसी दिवस पर गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में गोष्ठी और फल वितरण

गोपेश्वर, 25 सितम्बर (हि.स.)। विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर बुधवार को डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन द्वारा जिला चिकित्सालय, गोपेश्वर में एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के तहत अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किए गए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजकेश पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व फार्मेसी दिवस का ऐतिहासिक महत्व है। इस दिन, 1912 में इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी) का गठन हुआ था। 2009 में इस्तांबुल, तुर्की में हुए एफआईपी परिषद के सम्मेलन में इस दिन को फार्मासिस्ट्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से औपचारिक रूप से मान्यता दी गई। तब से हर साल फार्मासिस्ट्स के योगदान को सराहने के लिए इस दिन को मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक के नेतृत्व में अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी राजेश कपरूवाण, मुख्य फार्मेसी अधिकारी आरसी नेगी, एसएल कोठियाल, जीएल आर्य, एसएस भंडारी, एमआर आर्य, मंजू नेगी, अशोक पंवार, बीरेंद्र रावत, और संजय राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *