अश्विन में ज्येष्ठ जैसी गर्मी और उमस, 11 जिलों में कल बारिश का अलर्ट

जयपुर, 25 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान के करीब आधे हिस्से से मानसून की विदाई हो गई है। मानसून की विदाई के साथ प्रदेश में गर्मी भी तेज हो गई। राजस्थान में मानसून की विदाई मंगलवार को भी जारी रही। जैसलमेर, आंशिक बाड़मेर, जोधपुर जिले के बाद अब मानसून श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जालोर, पाली और सिरोही के कुछ हिस्सों से विदा हो गया है। बीकानेर, जैसलमेर में मंगलवार को दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 26 सितंबर से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होगा, जो 29 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है। बारिश के इस दौर के बाद पूर्वी राजस्थान से भी मानसून चला जाएगा। 26 सितंबर को 11 जिलों में बारिश का अलर्ट है। सितम्बर में गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। अश्विन माह में ज्येष्ठ जैसी गर्मी पड़ रही है। हालत यह है कि गर्मी और उमस के चलते कई लोगों को अपने घरों के कूलर फिर से चालू कर दिए हैं। अब दिन के साथ रातें भी तपने लगी हैं। गर्मी तेज हाेने का कारण यह है कि इस समय नमी भी है और तीखी धूप भी खिल रही है। इसके साथ ही हवा का रुख भी दक्षिण पश्चिमी बना हुआ है।

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान से बारिश का दौर थमने में समय लगेगा। अक्टूबर में मानसून की विदाई हो सकती है। हालांकि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बनने से प्रदेश के सात संभागों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश 25 से 30 सितंबर तक दर्ज होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा। केवल बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के एरिया में कुछ जगहों पर बादल छाने के बाद दोपहर बाद हल्की बारिश, बूंदाबांदी हुई। बांसवाड़ा के घाटोल में नाै मिलीमीटर बरसात हुई। जबकि प्रतापगढ़ के दो स्थानों पर एक-एक मिलीमीटर बारिश हुई। राजधानी जयपुर, दौसा, अलवर समेत कई जिलों में आसमान साफ रहा और गर्मी के साथ उमस रही। जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

राजस्थान में मानसून की विदाई के साथ ही पश्चिमी जिले फिर से तपने लगे है। कल सबसे ज्यादा गर्मी बीकानेर में रही, जहां अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रहा। जैसलमेर में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। फलोदी-गंगानगर में 39.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 39.2, जोधपुर में 38.6, धौलपुर-जालौर-करौली में 38.3, चूरू में 38, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, बारां में पारा 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *