नई दिल्ली, 25 सितम्बर (हि.स.)।एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर को भारतीय वायु सेना का नया उप-प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह एयर मार्शल एपी सिंह की जगह लेंगे। एपी सिंह भारतीय वायु सेना के नए प्रमुख बनने जा रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एयर मार्शल एसपी धारकर शानदार फाइटर पायलट हैं। उनके पास 3600 घंटे फाइटर जेट्स उड़ाने का अनुभव है। वह राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून के पूर्व छात्र रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने एनडीए पुणे, डिफेंस सर्विसेस स्टाफ कॉलेज वेलिंग्टन और एयर वॉर कॉलेज अमेरिका में भी पढ़ाई की है।
एयर मार्शल एसपी धारकर को जून, 1985 में वायु सेना में कमीशन दिया गया था। वह योग्य फ्लाइंट इंस्ट्रक्टर, फाइटर स्ट्राइक लीडर और इंस्ट्रूमेंट रेटिंग इंस्ट्रक्चर हैं। अपने कैरियर के दौरान उन्होंने फ्रंट लाइन फाइटर स्क्वॉड्रन और फाइटर फ्लाइंग ट्रेनिंग इस्टैबल्शिमेंट को भी कमांड किया है। उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और सिकंदराबाद स्थित कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर में मीडियम और सीनियर लेवल ऑफिसर्स को ट्रेनिंग दे चुके हैं।
एयर मार्शल
धारकर पूर्वी एयर कमांड मुख्यालय के एयर हेडक्वार्टर में असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (ट्रेनिंग) और एयर डिफेंस कमांडर भी रहे हैं। वह डिफेंस स्पेस एजेंसी के पहले डायरेक्टर जनरल भी रहे हैं। पिछले 2 वर्षों से वह पूर्वी एयर कमांड के प्रमुख भी रहे हैं।