(अपडेट) एसआई जोनमनि राभा मौत मामले में दो एसपी सहित 10 पुलिस के खिलाफ होगी जांच

गुवाहाटी, 22 सितंबर (हिस.)। सब इंस्पेक्टर जोनमनि राभा की सड़क हादसे में मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई द्वारा रिपोर्ट दाखिल किए जाने के बाद असम पुलिस के सात पुलिसकर्मियों के अलावा दो पुलिस अधीक्षकों तथा एक उप पुलिस अधीक्षक की गतिविधियों की जांच का निर्देश दिया गया है।

सीबीआई द्वारा जोनमनि राभा की मौत मामले में दाखिल रिपोर्ट के बाद नगांव के पूर्व पुलिस अधीक्षक लीना दोलोई, लखीमपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक माधव राजकुमार, तत्कालीन समय के नगांव अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपज्योति कलिता के अलावा हैबरगांव पुलिस चौकी प्रभारी आभाज्योति राभा, जाखलाबंधा थाना प्रभारी पवन कलिता, नगांव टीएसआई उत्पल वैद्य, जखलाबंधा थाना के सब इंस्पेक्टर जकरिया चौधरी, मारीकलंग पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर मनोज बरुवा, यूबी कांस्टेबल बेव बनिया और मजिबूर रहमान के खिलाफ विभागीय जांच का निर्देश दिया गया है।

एसआई जोनमनि राभा की सड़क हादसे में जिस समय मौत हुई थी उस समय लीना दोलोई नगांव जिले की पुलिस अधीक्षक थी, जबकि नगांव जिले के अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूप ज्योति कलिता कार्यरत थे। इन सभी पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने और दुर्घटना के बाद सबूत को सही तरह से संग्रह नहीं करने के अलावा अन्य कई आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *