मोरीगांव (असम), 21 सितंबर (हि.स.)। मोरीगांव जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीरन बैद्य के नेतृत्व में चलाया गया अभियान के दौरान साइबर अपराध में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मौइराबारी इलाके में दो अलग-अलग जगह चलाए गए अभियान के दौरान दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रिकीबुद्दीन और ऐनारुद्दीन के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मौइराबारी थाने में केस नंबर 18/2024 धारा 120(बी)/419/420/406/467/468/471/34 आईपीसी और आरडब्लू सेक्सन 66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपितों से सघन पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि मोरीगांव जिले में अब तक 222 साइबर अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है इन सभी पर 20 करोड़ रुपए के लेनदेन में शामिल होने का आरोप है।