- घायल यात्रियों में चार की हालत गंभीर
कन्नौज, 21 सितंबर (हि.स.)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज जनपद से गुजरते हुए एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बस में 80 यात्री सवार थे, जिनमें से 38 लोग घायल हो गये। घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है।
घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 185 के पास की है। यहां जैसे ही बस पचोर गांव के पास पहुंची, तभी अचानक तेज आवाज के साथ एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली पुलिस और यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सभी घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने चार गम्भीर घायलों को कानपुर रेफर कर दिया।
घायलों में अधिकांश गोंडा के लोग
बस पलटने से उसमें सवार घायलों दिग्विजय सिंह निवासी ग्राम पुरेसजा सिंह थाना परसपुर जिला गोंडा, अबरार निवासी गंगापुरी पानीपत हरियाणा, शबनम निवासी हल्द्वानी गौर मोड़ सेक्टर 93, नोएडा, बालक राम निवासी हीरापुर कटिहार थाना कर्नलगंज गोंडा, शालिगराम निवासी बरुआ थाना बेगमगंज गोंडा, मनीष निवासी गुलरिया पंडितपुरवा थाना विशेश्वरगंज बहराइच, अमन सिंह निवासी परसपुर, गोंडा, राजाराम निवासी बरुआ गांव थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा, पंकज निवासी करनैलगंज गोंडा, रामू मिश्रा निवासी परसपुर गोंडा, शमशाद निवासी वृंदावन डीवा थाना परसपुर जिला गोंडा, समीर निवासी वृंदावन डीवा थाना परसपुर गोंडा, शुभम दुबे निवासी दुबेपुरवा थाना कर्नलगंज गोंडा, मंजू निवासी उमरी बेगमगंज गोंडा, संतोष निवासी उमरी बेगमगंज गोंडा, सुनील कुमार निवासी लालीपुरवा थाना परसपुर गोंडा, नूर मोहम्मद निवासी कटईला थाना परसपुर गोंडा, इरफान निवासी रगड़गंज बाजार बेलसर गोंडा, मोहम्मद सलमान निवासी श्याननगर परसपुर गोंडा, मोहम्मद मेराज निवासी श्याननगर थाना गोंडा, मोहम्मद मेराज निवासी श्याननगर थाना परसपुर गोंडा, जगदीश निवासी कुर्मी बरौलिया थाना करनेलगंज गोंडा, राजेश विश्वकर्मा निवासी कुर्मी बरोलिया थाना करनेलगंज गोंडा, शाहजहां बेगम निवासी पोर्टरगंज गोंडा, मोहम्मद असलम निवासी पोर्टरगंज गोंडा, मोहम्मद इसराइल निवासी पोर्टरगंज गोंडा, अंकित निवासी रुदौली थाना परसपुर गोंडा, मैकू निवासी गांडाही थाना कटरा बाजार गोंडा, प्रियंका मिश्रा निवासी बस्ता थाना परसपुर जनपद गोंडा, राधा निवासी बस्ता थाना परसपुर जिला गोंडा, बृजेश सिंह निवासी राघवेशपुरवा थाना उमरी बेगम जनपद गोंडा, हौसला प्रसाद निवासी अलघटवापुर थाना उमरी बेगम जिला गोंडा, सत्यनारायण निवासी मेजापुर थाना बालपुर जनपद गोंडा, प्रियांशी निवासी मेजापुर गोंडा, पूजा वर्मा निवासी मेजापुर गोंडा, राजकुमार निवासी परसपुर जनपद गोंडा, मोनिश अंसारी निवासी करनैलगंज गोंडा, पूनम सिंह निवासी बनवा थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा, राकेश सिंह निवासी आईली परसौरी थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
नशे के कारण चालक से अनियंत्रित हो गई बस
घायल यात्री शुभम दुबे ने बताया कि हादसे के समय बस में करीब 80 सवारियां मौजूद थीं। बस चालक ड्रिंक किए हुए था। उसको बस ठीक से चलाने के लिए भी कहा गया। रात के समय सभी लोग सो रहे थे, तभी अचानक से तेज आवाज हुई और सवारियों में चीख-पुकार मच गई। जागने पर बताया गया कि किसी दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी, लेकिन घटनास्थल पर कोई दूसरा वाहन नजर ही नहीं आया। यहां नशे के कारण ड्राइवर से ही बस अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई।