नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। पंजाब में आयुष्मान योजना के तहत करोड़ों के बकाये पर भाजपा हमलावर है। भाजपा ने कहा कि राज्य अपने हिस्से की राशि का तुरंत भुगतान करे, जिससे गरीबाें आैर जरुरतमंदाें के इलाज में मदद हाे सके।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार पर आयुष्मान भारत योजना के राज्य के हिस्से के पैसों को रोकने की कड़ी आलोचना की। उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार के पास अरविंद केजरीवाल को प्राइवेट जहाजों में सफर करवाने के लिए तो करोड़ों रुपये हैं, लेकिन गरीबों के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। उन्हाेंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिख विरोधी बयानों की भी निंदा करते हुए उन्हें वापस लेने की मांग की।
सिरसा ने कहा कि भारत सरकार की सबसे सफल आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों, किसानों और मजदूरों की चिंता करते हुए शुरू किया था। आम आदमी पार्टी की सरकार आने से पहले पंजाब में यह योजना लागू थी, दिल्ली में आज भी यह योजना लागू नहीं है। पंजाब सरकार जान-बूझ कर राज्य में आयुष्मान भारत योजना को रोकने का कार्य कर रही है, जिससे पंजाब के गरीबों को हर 5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा नहीं मिले। भारत सरकार की इस योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों को जो 600 करोड़ रुपये दिए जाने थे, उसे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोक रखा है, जिसके चलते प्रदेश के नर्सिंग होम और अस्पतालों ने पंजाब के गरीबों का इलाज करने से मना कर दिया है। इस योजना के तहत 60 फीसदी पैसा भारत सरकार देती है जबकि 40 फीसदी राज्य सरकार को देना होता है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान से पंजाब सरकार की ओर से इस योजना को दिए जाने वाली बकाया राशि को क्लियर करने का आग्रह किया है।
राष्ट्रीय सचिव सिरसा ने आराेप लगाशा कि भगवंत मान सरकार के पास अरविंद केजरीवाल को प्राइवेट जहाजों में सफर करवाने के लिए तो करोड़ों रुपये हैं लेकिन भारत सरकार की योजना के लिए नहीं है। पंजाब में जब से भगवंत मान की सरकार बनी है, लगभग 200 करोड़ से ज्यादा रुपये वो अपने प्राइवेट जहाज पर खर्च कर चुके हैं लेकिन पंजाब के गरीब, किसान, मजदूर और जरुरतमंदों के लिए रुपये नहीं हैं। जो काम अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में कर रहे थे, वही कार्य भगवंत मान पंजाब में कर रहे हैं। भगवंत मान करोड़ों रुपये मोहल्ला क्लीनिक खोलने के प्रचार पर खर्च कर रहे हैं लेकिन आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का इलाज हो सके, इसके लिए वो पैसे खर्च करने के लिए तैयार नहीं हैं। पंजाब के मोहल्ला क्लीनिकों में न तो डॉक्टर हैं न वहां कोई इलाज कराने जा रहा है। स्वयं डॉक्टरों ने डॉक्टर और दवाइयों की कमी को स्वीकार किया है। भगवंत मान खुद तो इलाज करने प्राइवेट जेट से अपोलो अस्पताल आते हैं लेकिन पंजाब के जरुरतमन्द लोगों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में होने से रोकते हैं।