अगरतला 21 सितंबर: पूर्वी अगरतला थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर 1.14 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद करने में कामयाबी हासिल की. दो ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीअाे देबप्रसाद राय ने बताया कि इन्हें कोर्ट में सौंप कर पुलिस रिमांड की मांग की जायेगी.
एसडीपीअाे देबप्रसाद राय ने बताया कि गुप्त खबर के वीओआई में थाने में खबर आयी थी कि कार से नशे की खरीद-फरोख्त की जायेगी. उस सूचना के आधार पर पुलिस ने कॉलेज के ओसी के नेतृत्व में पूर्वी थाने के ओसी राणा चटर्जी के साथ एक टीम का गठन किया और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. बाद में कई जगहों पर छापेमारी के बाद एमबीबी कॉलेज इलाके में एक ऑटो जब्त किया गया. ऑटो की तलाशी लेने पर 1.14 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया.
पुलिस ने समर दास और संदीप कुमार सरकार नाम के दो ड्रग डीलरों को भी गिरफ्तार किया है.
उन्होंने यह भी कहा कि थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की गई तो 3 और लोगों के नाम की पहचान हुई है. उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा