कानपुर,19 सितम्बर(हि.स.)। एपीफैनी मामले में कर्नलगंज थाने की पुलिस टीम ने बुधवार रात एक सलीम नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस करोड़ों की जमीन मामले में कुछ अहम सबूत तलाशने में जुटी है। जांच और विवेचना के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है।
एसआईटी के सह पर्यवेक्षण अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज टीबी सिंह ने बताया कि एपी फैनी परिसर की जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीद फरोख्त मामले की जांच जारी है। इसी मामले में कर्नलगंज इंस्पेक्टर रविन्द्र श्रीवास्तव और बेकनगंज थानाध्यक्ष ने बुधवार की रात पुलिस बल के साथ सलीम नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने ले गए।
उल्लेखनीय है कि 3 सितम्बर 2024 को कर्नलगंज थाने में चुन्नीगंज स्थित एपी फैनी परिसर के खरीद फरोख्त को लेकर लेखपाल विपिन कुमार ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मो.रेव, जॉनसन टी जॉन, अनिल कुमार, अर्पित मिश्र, दीपक कुमार और दुर्योधन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।
—————