लेबनान में अब वॉकी-टॉकी में धमाके, तीन की मौत, सौ से अधिक घायल

बेरूत, 18 सितंबर (हि.स.)। लेबनान की राजधानी में धमाकों का क्रम जारी है। आज एक बार फिर वॉकी-टॉकी और कुछ पुराने पेजर्स में धमाके हुए हैं। इस हादसे में तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी नेशनल न्यूज़ एजेंसी (एनएनए) के अनुसार दक्षिणी बेका वैली के सोहमर शहर में ‘डिवाइसेस’ में हुए धमाकों की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी लेबनान में बेरूत के दक्षिण उपनगर के घरों में ‘पुराने पेजरों’ में धमाकों की ख़बरें मिल रही हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वॉकी-टॉकी में हुए धमाकों में सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं।

हिजबुल्ला के अल मनार टीवी ने लेबनान के कई इलाकों में विस्फोट की सूचना दी है। कहा जा रहा है कि विस्फोट वॉकी-टॉकी में हुए हैं। विस्फोट की नई घटनाओं के बाद एक बार फिर लेबनान में दहशत का माहौल है। लेबनान की सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि जिन वॉकी-टॉकी में धमाके हुए हैं, उन्हें हिजबुल्ला ने पेजर के साथ ही खरीदा था। हिजबुल्लाह के लड़ाके एक-दूसरे से बातचीत के लिए इन वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं।

आज हुए धमाकों में एक धमाका हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के अंतिम संस्कार के समय हुआ। जो बीते दिन (17 सितंबर को) हुए पेजर धमाके में मारा गया था। ​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *