गुवाहाटी, 18 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि उनकी सरकार ने बांस के उत्पादन तथा इसके संवर्धन के लिए विभिन्न प्रकार से प्रयास किये हैं।
मुख्यमंत्री ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा, “आज विश्व बांस दिवस है। यह घास का लंबा पेड़ पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने सहित आर्थिक और सांस्कृतिक पहलुओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हर कोई विभिन्न कार्यों में बांस की आवश्यकता को महत्व दे रहा है।
उन्होंने कहा है कि पठन-पाठन की सामग्रियों के साथ ही कागज से लेकर घर तक का निर्माण, घरेलू सामानों से फर्नीचर आदि तक के निर्माण में बांस का उपयोग होता है। हमारी सरकार ने विभिन्न जातियों के बांस के उत्पादन और इसके द्वारा बनाए गए उत्पादों और फर्नीचरों पर ध्यान केंद्रित किया है।”