गोलाघाट (हि.स.), 17 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाभार्थियों के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित घरों का उद्घाटन किया। उड़ीसा से प्रधानमंत्री ने केंद्रीय रूप से इसका उद्घाटन किया।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री द्वारा आज अनावरण की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के कई लाभार्थियों ने बोकाखात के में भी घर प्राप्त किया। बोकाखात के विधायक और मंत्री अतुल बोरा प्रधानमंत्री के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।