इलाहाबाद पब्लिक स्कूल अंडर 17 बालक वर्ग में चैम्पियन

– खेलगांव एवं सनबीम सनसिटी को दोहरा खिताब, संत अतुलानंद और सनबीम लहरतारा भी विजेता

– सीबीएसई क्लस्टर फाइव बैडमिंटन प्रतियोगिता

प्रयागराज, 17 सितम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका प्रयागराज ने सीबीएसई क्लस्टर फाइव बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग टीम चैम्पियनशिप के खिताब पर कब्जा जमा लिया। इसके अलावा टीम चैम्पियशिप के फाइनल में खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज अंडर 14 एवं अंडर 19 बालिका वर्ग, सनबीम सनसिटी वाराणसी अंडर 19 बालक एवं अंडर 17 बालिका वर्ग में विजेता बना। अंडर 14 बालक वर्ग में अतुलानंद वाराणसी अंडर 19 आयु वर्ग में सनबीम लहरतारा वाराणसी चैम्पियन रही।

इलाहाबाद पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में अंतिम दिन हुए फाइनल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे।

बालक वर्ग टीम चैम्पियनशिप फाइनल

अंडर 14 : सनबीम सनसिटी (वाराणसी) ने खेलगांव पब्लिक स्कूल (प्रयागराज) को 2-0 से हराया।

अंडर 17 : इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने सनबीम भगवानपुर (वाराणसी) को 2-0 से हराया। विजेता टीम में आर्यन, यासिर, गौरव एवं प्रतीक शामिल रहे।

अंडर 19 : संत अतुलानंद (वाराणसी) ने खेलगांव पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया।

बालिका वर्ग टीम चैम्पियनशिप फाइनल

अंडर 14 : खेलगांव पब्लिक स्कूल (प्रयागराज) ने सनबीम सनसिटी (वाराणसी) को 2-0 से हराया।

अंडर 17 : सनबीम सनसिटी (वाराणसी) ने आर्मी पब्लिक स्कूल (प्रयागराज) को 2-0 से हराया।

अंडर 19 : खेलगांव पब्लिक स्कूल (प्रयागराज) ने सनबीम भगवानपुर (वाराणसी) को 2-0 से हराया।

मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल कारपोशन के महाप्रबंधक शेष नारायण ने विजेता एवं उपविजेतों को पुरस्कार वितरित किये। आईईआरटी के प्रो. धीरेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विजय नारायण पांडेय एवं प्रबंधक मधु पांडेय ने अतिथियों का स्वागत, स्कूल की प्रधानाचार्या प्रतिमा पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन अमित मिश्र एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष सतीश द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में सीबीएसई पर्यवेक्षक दिलीप पांडेय, मुख्य निर्णायक प्रदीप तिवारी, तकनीकी विशेषज्ञ अखिलेश दुबे एवं निलेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *