बंगाईगांव, 17 सितंबर (हि.स.)। सिफुंग एक्सप्रेस अप ट्रेन में मंगलवार की सुबह एक युवती पर हमला किया गया। लड़की की पहचान पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के पुंडीबाड़ी निवासी विश्वदेव दास की बेटी पूजा दास (28) के रूप में हुई है। युवती पश्चिम बंगाल के अलीपुर जंक्शन से बंगाईगांव जिले के पटियाला जा रही थी। युवती पर चलती ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया।
ट्रेन के टॉयलेट में छिपकर युवती ने अपनी जान बचाई। इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में लड़की को चश्मदीदों ने चिरांग के बिजनी रेलवे स्टेशन पर उतारा और भेटागांव के बिजनी उपमंडलीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। घायल लड़की की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए बंगाईगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती बंगाईगांव जिले के मानिकपुर ग्रामीण विकास बैंक में काम करती है। लोगों ने रेलवे पुलिस से इस संबंध में दोषिय़ों के विरूद्ध कठोर कदम उठाने की मांग की है।