नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंगलवार को 74वां जन्मदिन है। इस मौके पर सेवा पखवाड़े के तहत देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने भी इस दिन को खास मनाने के लिए मंगलवार को ‘सेवा पखवाड़ा’ या ‘सेवा पर्व’ शुरू करने जा रही है। इस पहल के तहत
देश भर में रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान, फल वितरण, झुग्गी बस्ती में साफ-सफाई जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में सुबह से ही कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सुबह नौ बजे विश्वकर्मा पूजा की शुरुआत के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित एक अनूठी प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसका उद्घाटन पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा करेंगे। इसके साथ पार्टी कार्यालय में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।