बम हमले में कांग्रेस नेता की मौत से मालदा में तनाव

मालदह, 15 सितंबर (हि.स.)। मालदा जिला अंतर्गत मानिकचक इलाके में रविवार सुबह हुई बमबारी में एक कांग्रेस नेता की जान चली गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम शेख सैफुद्दीन है। वह कांग्रेस कार्यकर्ता थे। इस घटना से इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मानिकचक के गोपालपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बालूटोला में एक चाय दुकान के सामने कुछ बदमाशों ने सैफुद्दीन पर बम फेंका और फरार हो गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने बमबारी का आरोप तृणमूल नेता नासिर शेख के समर्थको पर लगाया है।

इसके पहले भी इस इलाके में राजनीतिक संघर्ष के कारण एक तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी। प्राथमिक रूप से पुलिस का अनुमान है कि यह हत्या बदला लेने के लिए की गयी है।

उल्लेखनीय है कि मानिकचक इलाके में एक साल से तृणमूल एवं कांग्रेस के बीच विवाद चल रहा है। विगत पंचायत चुनाव के दिन बालूटोला गांव में एक तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृत तृणमूल कार्यकर्ता शेख मालेक उसी गांव के निवासी तृणमूल क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष शेख नासिर के चाचा थे। इलाके के राजनीतिक जानकारों का मानना ​​है कि उस हत्या का बदला लेने के लिए ये ह्त्या की गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *