पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री काे लिखा पत्र, सरकार के 9 महीने पूरे हाेने पर पूछे सवाल

भाेपाल, 15 सितंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार काे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से जीतू ने सीएम डाॅ यादव से 9 महीने के कार्यकाल को लेकर नाै सवाल पूछे है।

जीतू पटवारी ने अपने पत्र में लिखा – आपकी सरकार को सत्ता में आए हुए अब नौ महीने से ज़्यादा समय हो गया है। इन नौ महीनों में प्रदेश की जनता ने एक बड़े बदलाव की उम्मीद की थी। चूंकि भाजपा ने यहाँ 20 वर्षों से शासन किया है, जनता को विश्वास था कि आपके वादे जल्द ही पूरे होंगे। मगर, ज़मीनी हकीकत काफ़ी निराशाजनक है। इस पत्र के माध्यम से, मैं आपकी सरकार द्वारा किए गए वादों और उनके अनुपालन की स्थिति पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। आपकी सरकार के नौ महीने पूरे होने को हैं, और इस अवधि में कई महत्वपूर्ण वादे किए गए थे, जिनमें से अधिकांश अब तक पूर्ण नहीं हुए हैं। जीतू ने कहा कि भाजपा ने चुनाव पूर्व अपने संकल्प पत्र में कई महत्वपूर्ण वादे किए थे, जिसे “मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा” का नाम दिया गया था। मैं आपका ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई उन्हीं गारंटी की ओर लाना चाहता हूँ, जिन पर अब जनता का भरोसा कम होता जा रहा है।

यह सवाल पूछे

किसानों को 27 साै रूपये प्रति क्विंटल गेहूँ और 31 साै रूपये प्रति क्विंटल धान की ख़रीद

किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण निधि के तहत सालाना 12 हजार रुपये

मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत हर बेघर को घर

लाड़ली बहनों को पक्का मकान

प्रत्येक परिवार में से एक व्यक्ति को रोज़गार

15 लाख महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाएँगे

उज्ज्वला और लाड़ली बहनों को 450 रूपये में सिलिंडर देंगे

जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए ₹3 लाख करोड़ का पैकेज

तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 4 हजार रुपये प्रति बोरा करेंगे

आआईटी और एम्स की तर्ज़ पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना

13 सांस्कृतिक स्थलों का भव्य निर्माण

20 हजार करोड़ की लागत से हाई-टेक अस्पतालों और अस्पतालों में बेड का विस्तार

आपकी सरकार का ‘गर्भकाल’ समाप्त हुआ

जीतू पटवारी ने कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि इन वादों में से एक भी अब तक पूरा नहीं हुआ है। जिस वचन पत्र पर जनता ने भरोसा करके आपकी पार्टी को चुनाव में बहुमत दिया था, उन गारंटियों का ज़मीनी स्तर पर कोई क्रियान्वयन नहीं दिख रहा है। नौ महीने की लंबी अवधि के बाद भी आपकी सरकार अपने किसी भी वादे को धरातल पर नहीं ला पाई है। अब आपकी सरकार का ‘गर्भकाल’ समाप्त हो चुका है, इसलिए आपसे अपेक्षा है कि आपके द्वारा जनता से किए गए वादे पूरे होंगे। हम प्रदेश की जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए आपकी ओर से एक ठोस कार्ययोजना और समयबद्ध कार्यान्वयन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *