हाई वोल्टेज बिजली तार से पेड़ में आया करंट ,एक दर्जन जख्मी

अररिया 15 सितंबर(हि.स.)। जिले के हरियाबारा वार्ड संख्या दस में रविवार को अस्थायी रूप से हटाए गए हाई टेंशन वोल्टेज वाली एक लाख 32 हजार केवी वाली तार से कटहल के पेड़ में करंट आ गया,जिसके संर्पक में आकर एक दर्जन लोग झुलस गए। बस्ती में मौजूद एक सौ से अधिक घरों के बिजली के उपकरण,तार और बोर्ड में अचानक हाई वोल्टेज करंट के दौड़ने के कारण जल गए।

करंट लगने से झुलसे लोगों को सदर अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।सदर अस्पताल में भर्ती हुए झुलसे मरीजों में छह महिला,दो पुरुष और दो बच्चा है।जिसमे वसीम, नाजरा,सम्मी,सुहाना,पिंकी,शबाना,गोलकी,अय्याज,नरीदा,सात साल का बालक आरीश आदि है।अचानक हाई वोल्टेज करंट आने के कारण शोएब,रहमान,रहीम,नसीम,अब्दुल,हसनैन,सम्मी, बसीर, नईम सहित एक सौ से अधिक गृहस्वामियों के घरों के बिजली के उपकरण जल गए।

एक लाख 32 हजार केवी बिजली के तार को अस्थायी तौर पर बीती देर रात ही विभाग के द्वारा छोटे छोटे पोल लगाकर गुजारा गया था।जिसका रात में ग्रामीणों के द्वारा विरोध भी किया गया था।सूचना पर सदर विधायक आबिदुर्रहमान सदर अस्पताल पहुंचकर करंट से झुलसे लोगों का हालचाल लिया और चिकित्सा कर्मियों को समुचित चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया।मामले को लेकर विधायक ने जिलाधिकारी अनिल कुमार और बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से भी बात कर घटना को लेकर जानकारी दी और लापरवाही को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उन्होंने अस्थायी के बदले स्थायी समाधान करने का निर्देश दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अररिया गलगालिया निर्माणाधीन रेल लाइन के रहमतगंज रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहे एक लाख 32 हजार केवी के तार को बीती रात अस्थायी तौर पर हटाया गया।एक लाख 32 हजार केवी का तार रेलवे लाइन को क्रॉस किया हुआ था।रेलवे लाइन से डायवर्ट करने के लिए अस्थायी तौर पर छोटा छोटा पोल लगाकर तीन तीन तार को खींचा गया था।खींचा गया तार हरियाबारा वार्ड संख्या दस बस्ती होकर ही गुजरा। तार के झूलने के कारण एक लाख 32 हजार केवी का तार 440 केवी के तार में सट गया।फलस्वरूप कटहल की टहनी के छूने के कारण कटहल के पेड़ में पहले करंट आया और फिर जमीन सहित अगल बगल के घरों में करंट फैल गया।जिसके जद में दर्जनों लोग आ गए।अचानक करंट से लोग छटपटाने लगा और बस्ती के सभी घरों के बिजली के उपकरण जल गए। करंट से झुलसे लोगों को सदर अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *