नैक ने एमएम कॉलेज फतेहाबाद को दिया ‘बी प्लस प्लस’ ग्रेड, प्रदेश के टॉप 25 में शामिल हुआ कॉलेज

फतेहाबाद, 14 सितंबर (हि.स.)। शहर के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान मनोहर मैमोरियल पी.जी. कॉलेज के नाम 21 साल बाद एक ओर शानदार उपलब्धि दर्ज हुई है। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) ने एमएम पीजी कॉलेज को ‘बी प्लस प्लस’ ग्रेड प्रदान किया गया है। यह परिणाम कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और आधारभूत सरंचना में उत्कृष्टता का प्रतीक है।

इस उपलब्धि के साथ ही एमएम कॉलेज प्रदेश के टॉप 25 कॉलेजों की सूची में शामिल हो गया है। कॉलेज को मिली इस उपलब्धि से स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि नैक की तीन सदस्यीय टीम ने 3 व 4 सितम्बर को कॉलेज का दौरा किया था। इस दौरान टीम कॉलेज में विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर काफी प्रभावित नजर आई और इसके लिए कॉलेज प्रबंधक समिति की भी काफी सराहना की थी। अब नैक द्वारा कॉलेज को ‘बी प्लस प्लस’ का ग्रेड प्रदान किया गया है जोकि पूरे जिले के लिए एक गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में इस समय 366 कॉलेज हैं, जिनमें एमएम कॉलेज अब टॉप 25 कॉलेजों में अपना स्थान बना चुका है। एमएम कॉलेज फतेहाबाद जिले का पहला ऐसा डिग्री कॉलेज है, जिसे यह ‘बी प्लस प्लस’ की ग्रेडिंग मिली है जबकि अन्य डिग्री कॉलेज अब तक ‘बी’ ग्रेड में ही आते हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने इस उपलब्धि को हासिल करने में की गई कड़ी मेहनत के लिए आईक्यूएसी कोर्डिनेटर डॉ. विजय गोयल, नेक कोर्डिनेटर डॉ. रोबिन आनंद, डॉ. विकेश सेठी व समस्त स्टाफ सदस्यों को भी बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *