मध्‍यप्रदेश में अब तक हो चुकी 40.4 इंच बारिश, 16-17 सितंबर से फिर एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम

भोपाल, 14 सितम्‍बर (हि.स.)। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में इस बार अच्‍छी बारिश हुई। प्रदेश में सामान्य बारिश से ज्यादा पानी गिर चुका है। शुक्रवार तक की स्थिति में औसत 37.3 इंच के मुकाबले 40.4 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में 16-17 सितंबर से फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। आज शनिवार को भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, राजगढ़, अशोकनगर, बुरहानपुर, बैतूल में तेज धूप खिलेगी। जबकि ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रह सकती है। 15 सितंबर को भी यही स्थिति बनी रह सकती है।

बारिश के मामले में श्योपुर सबसे अव्वल है। यहां सामान्य की दोगुनी यानी, 195 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है। यदि सबसे ज्यादा पानी बरसने वालों की बात करें तो मंडला पहले नंबर पर है। यहां अब तक 55.6 इंच पानी बरस चुका है। 4 जिले- सीहोर, छतरपुर, शाजापुर और शहडोल ऐसे हैं, जहां 96 से 100 प्रतिशत तक पानी गिरा है। यह कैटेगिरी सामान्य बारिश के दायरे में आती है। बारिश के मामले में अभी रीवा जिला सबसे पीछे है। यहां सामान्य की 61.47 प्रतिशत यानी, 24 इंच पानी ही गिरा है। हालांकि, 16-17 सितंबर से जो सिस्टम हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो 2-3 दिन बाद पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में जो जिले पीछे चल रहे हैं, वे भी आगे निकल सकते हैं।

इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश के 4 जिले- भोपाल, नर्मदापुरम, सीधी और उमरिया में हल्की बूंदाबांदी हुई। दूसरी ओर, रीवा में दिन का तापमान 33 डिग्री और ग्वालियर, खजुराहो-नरसिंहपुर में 32 डिग्री के पार पहुंच गया। अगले 2 दिन तक प्रदेश में तेज धूप-छांव और गरज-चमक वाला मौसम रहेगा। वहीं, प्रदेश के 282 में से 200 से ज्यादा डैम भर गए हैं। बाकी डैमों में भी तेजी से पानी भर रहा है। इस बार अब तक इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, मड़ीखेड़ा, केरवा, कलियासोत, कोलार, भदभदा, तवा, बरगी, मोहनपुरा, हलाली, मड़ीखेड़ा, अटल सागर, तिघरा, बानसुजारा, जोहिला समेत कई डैम के गेट खुल चुके हैं। ये सभी डैम ओवरफ्लो हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *