करम पूजा पर ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं

कोलकाता, 14 सितंबर (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने करम पूजा के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “सभी को करम पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं और अभिनंदन।”

करम पूजा आदिवासी समुदायों द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है, खासकर झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम और छत्तीसगढ़ में। यह पूजा भाईचारे, प्रकृति और हरियाली के प्रति आभार प्रकट करने का प्रतीक है। करम पूजा मुख्य रूप से करम देवता की आराधना के रूप में मनाई जाती है, जिन्हें शक्ति, समृद्धि और कृषि के देवता के रूप में पूजा जाता है।

करम पूजा की प्रमुख रस्मों में करम वृक्ष की टहनी को पूजा स्थल पर लाया जाता है, और उसे सजाकर उसकी पूजा की जाती है। यह पूजा सामूहिक रूप से की जाती है, जिसमें महिलाएं विशेष पारंपरिक गीत गाती हैं और नृत्य करती हैं। इस दिन खासतौर पर फसल की अच्छी उपज और समृद्धि की कामना की जाती है।

मुख्यमंत्री बनर्जी ने इस अवसर पर राज्य के लोगों से भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *