यमुनानगर, 13 सितंबर (हि.स.)। नशा तस्करी के मामले में अब नाबालिग लड़कियों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। यमुनानगर की अपराध शाखा-1 की टीम ने यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन के नजदीक से एक कार्रवाई के दाैरान तीन नाबालिग लड़कियों सहित चार लोगों को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में किया है। पुलिस ने इनके पास से 33 किलो 900 ग्राम चरस सहित भी बरामद किया गया है। पुलिस ने एक आरोपित व्यक्ति को कोर्ट में पेश कर दस दिन की रिमांड पर मांगेगी। वहीं तीनों नाबालिग लड़कियों को बाल सुधार कमेटी के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार को अधिक जानकारी देते हुए अपराध शाखा-1 के प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि नशे की एक बड़ी खेप रेल के माध्यम से देर रात आएगीे। जिस पर पुलिस ने स्टेशन के आसपास नाकाबंदी कर ली। पुलिस ने शक के आधार पर तीन नाबालिग लड़कियों सहित एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका गया और उनकी तलाशी ली। इस दौरान उनके पास से 33 किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई। उन्होंने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया कर चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपित व्यक्ति राज और तीनों नाबालिग लड़कियां जिला मोतिहारी बिहार के रहने वाली हैं। पुलिस तीनों नाबालिग लड़कियों को बाल सुधार कमेटी के सामने पेश करेगी। इसके अलावा आरोपित राजू को कोर्ट में पेश कर 10 दिन का डिमांड मांगेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।