जगदलपुर, 13 सितंबर (हि.स.)। राशन कार्ड नवीनीकरण को लेकर राशन कार्ड धारियों को राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने नवीनीकरण की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। जिसका फायदा बस्तर जिले के 8984 राशनकार्ड धारियों को मिलेगा।
सहायक खाद्य अधिकारी दिव्या रानी कार्यात ने शुक्रवार काे जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 204104 राशन कार्डधारियों के कार्ड का नवीनीकरण किया जाना है। अब तक यह काम करीब 96 फीसदी पूरा हो चुका है। बचे हुए कार्ड का नवीनीकरण का बढ़ी हुई तारीख में पूरा हो जाएगा, इसकी पूरी उम्मीद है। सभी राशन दुकानदार को इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जो लोग कार्ड का नवीनीकरण कराने के लिए तैयार नहीं है, उनकी सूची जिला मुख्यालय में भेजने के निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि इस समय बस्तर जिला राशन कार्ड नवीनीकरण में 14 वें नंबर पर है। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद एक बार फिर से राशन कार्ड के कवर बदलने की प्रक्रिया के तहत कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है।