– मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
गुवाहाटी, 13 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले में आरोपित सुमी बोरा और तार्किक बोरा की गिरफ्तारी शुक्रवार को की गई थी। दोनों को गिरफ्तार करके थाना लाया जाना चाहिए था। उन्हें जिमखाना क्लब में ले जाना युक्तिसंगत नहीं था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने को कहा है कि अपराधी को जिमखाना क्लब में क्यों ले जाया गया।
मुख्यमंत्री ने यह भी पूछा कि अपराधी लॉक-अप में गए बिना जिमखाना क्लब में कैसे चले गए। उन्होंने कहा, “मैंने डीजीपी (डीजीपी जीपी सिंह) के साथ घटना पर चर्चा की है। एक पुलिस टीम सुमी-तार्किक को जिमखाना क्लब ले गई?” मुख्यमंत्री ने कहा कि जिमखाना क्लब में टीवी चैनल को इंटरव्यू देना गलत हुआ। पत्रकारों और पुलिस के बीच संबंधों का यह मुद्दा चिंता का विषय है।