अररिया 13 सितंबर(हि.स.)। जिले के 33 केवी जोकीहाट फीडर और 33 केवी बोची फीडर के अंतर्गत कुसियारगाँव,पलासी, बोची और दिघली में शनिवार को चार घंटे तक बिजली बाधित रहेगी।कुसियारगाँव,पलासी, बोची और दिघली में शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी। ये जानकारी बिजली विभाग के अररिया संचार अवर प्रमंडल के सहायक कार्यपालक अभियंता शशिकांत ने दी।
उन्होंने बताया कि अररिया से गलगलिया तक नई रेल लाइन निर्माण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।इस रेलखंड में अररिया के रहमतपुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूदा 132 केवी पलासी फारबिसगंज ट्रांसमिशन रेल लाइन को पार कर रही है।रेलवे ट्रैक से ट्रांसमिशन लाइनों के निचले कंडक्टर तक उचित निकासी बनाए रखने के लिए रेलवे के द्वारा नए टावरों का निर्माण किया जा रहा है।नए टावर के निर्माण और नए टावर के माध्यम से कंडक्टर की स्ट्रिंग के लिए ट्रांसमिशन लाइन को ईआरएस में स्थानांतरित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दो 33 केवी फीडर एक बोची और दूसरा जोकीहाट 132 केवी किशनगंज पुराने अररिया फारबिसगंज ट्रांसमिशन लाइन को पार कर रहा है।जिसके कारण 33 केवी के दोनों फीडर का शटडाउन लिया जाएगा।जिसके कारण चार घंटे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी।