सीताराम येचुरी एक स्पष्ट लेखक, सक्षम सांसद और नेता थे : डी राजा

नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। कम्युनिष्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव और वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के निधन पर पार्टी के वरिष्ठ नेता डी राजा ने गहरा शाेक व्यक्त किया है। उन्हाेंने कहा, ‘‘सीताराम येचुरी एक स्पष्ट लेखक, सक्षम सांसद और एक सक्षम नेता थे। उनकी कमी वाम और लोकतांत्रिक हलकों में महसूस की जाएगी।‘‘

पार्टी के महासचिव डी राजा ने अपनी शाेक संवेदना प्रकट करते हुए कहा, ‘‘मैं कामरेड सीताराम येचुरी के निधन से अत्यंत व्यथित हूं। सीताराम समकालीन समय में वामपंथी और कम्युनिस्ट आंदोलन के सबसे उत्कृष्ट नेताओं में से एक थे। उनके साथ मेरा जुड़ाव दशकों पुराना है जब वह छात्र आंदोलन में थे।‘‘

उन्हाेंने आगे कहा,‘‘ राष्ट्रीय केंद्र में आने के बाद, हमने संयुक्त मोर्चा सरकार की संचालन समिति और बाद में यूपीए-1 के साझा न्यूनतम कार्यक्रम को आकार देने जैसे कई मंचों पर एक साथ काम किया। संसद में भी हमारा कार्यकाल संयोग से हुआ और हमने उच्च सदन में वाम दलों के रुख को स्पष्ट करते हुए घनिष्ठ समन्वय में काम किया। सीपीआई और सीपीआई (एम) के महासचिव बनने के बाद हमने वाम, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों की एकता के लिए मिलकर काम किया। ‘‘कामरेड सीताराम को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनके परिवार और माकपा के प्रति मेरी संवेदनाएं।‘‘

सीपीआई (एम) नेता एनी राजा ने अपने शाेक संवेदना में कहा कि सीताराम येचुरी का निधन माकपा के लिए एक बड़ा नुकसान है और देश के वामपंथी आंदोलन के लिए भी बड़ा झटका है। उन्हें प्रगतिशील धर्मनिरपेक्ष ताकतों को साथ लेकर चलने की समझ थी। उन्हाेंने कहा,‘‘कामरेड सीताराम को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनके परिवार और माकपा के प्रति मेरी संवेदनाएं।‘‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *