पूजा स्पेशल ट्रेन का नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होने से लोगो में नाराजगी

अररिया, 12 सितंबर(हि.स.)।

अमान परिवर्तन के बाद पहली बार नरपतगंज रेलवे स्टेशन होकर फारबिसगंज-नरपतगंज-दरभंगा होकर कटिहार से अमृतसर के बीच लंबी दूरी के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है।

बावजूद इन सबके नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं दिए जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। यह ट्रेन 05736/35 का संचालन 18 सितंबर से शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन हर बुधवार को कटिहार से रवाना होगी और अमृतसर से शुक्रवार को वापस लौटेगी। जो कटिहार से चलकर पूर्णिया, फारबिसगंज, नरपतगंज

ललितग्राम, सरायगढ़, दरभंगा होते हुए अमृतसर पहुंचेगी। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर रेल मंत्री के नाम स्टेशन मास्टर को लिखित आवेदन भी सौंपा है।

स्थानीय विवेक भगत, विशेष कुमार ठाकुर, बबलू राय , दीपक देव, राहुल राय सहित अन्य ने कहा कि नरपतगंज के लोग लंबे समय से लंबी दूरी की ट्रेन की मांग कर रहे थे। घोषणा होने के बाद अमृतसर जैसे बड़े शहर के लिए सीधी ट्रेन सेवा से लोगों को रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद थी। लेकिन रेलवे की इस अनदेखी उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

इस क्षेत्र के यात्रियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रेलवे प्रशासन से उक्त ट्रेन का नरपतगंज स्टेशन पर ठहराव की मांग की है। लोगों ने स्थानीय सांसद व विधायक से भी इस मुद्दे को रेलवे के उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *