पुलिस ने कंपनी के निदेशकों समेत सात लोगों को किया नामजद
जींद, 12 सितंबर (हि.स.)। कंपनी में निवेश करने पर मोटे मुनाफा का झांसा देकर निवेशकों से एक करोड़ 20 लाख रुपये की ठगी करने पर सदर थाना पुलिस ने कपनी के सात कर्ताधर्ताओं के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव बरसाना निवासी रविंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष सितंबर 2023 में उसके पास सुखदेव तथा सुंदर सैनी मिलने के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने नाउ वर्ल्ड कंपनी अभी शुरू की है। जिसे सात लोग प्रमोट करेंगे। जितना निवेश करोगे उस राशि से बकरी के दूध के प्राडेक्ट तैयार किए जाएंगे। निवेश की गई राशि की 12 प्रतिशत रॉयल्टी हर महीने खाते में आती रहेगी। जब तक राशि डबल नही हो जाती। उसके समेत 32 लोगों ने कंपनी में निवेश किया है।कंपनी ने उन्हें आईडी बना कर दे दी। रविन्द्र ने बताया कि एक महीने उन्हें रॉयल्टी मिली, लेकिन उसके बाद कुछ नही मिला। फिर उन्हें क्रिप्टो करेंसी का झांसा दिया गया। फिर उन्हें राशि दाेगुनी करने के लिए कहा गया। जो चेक उन्हें दिए गए थे, वे बाउंस हो गए। जब उन्होंने राशि मांगी तो आरोपितों ने उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी ओर निवेश राशि को लौटाने से मना कर दिया। सदर थाना पुलिस ने रविंद्र तथा उसके साथियों की शिकायत पर उक्त कंपनी के निदेशक सोनू, बुसानिया होटल के निदेशक राहुल व तेजपाल, क्रिप्टो करेंसी के निदेशक दिनेश मौर्य, दिवाकर मौर्य, फ्यूचर मेकर लाइफ केयर के सीएमडी राधेश्याम, एमडी बंसी सिहाग, सुंदर सैनी, सुखदेव सैनी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।