सिलीगुड़ी, 12 सितंबर(हि.स.)। उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) दुर्गा पूजा से पहले ‘लेडीज स्पेशल बस’ सेवा शुरू करने जा रही है। सिलीगुड़ में एनबीएसटीसी की बोर्ड बैठक के बाद गुरुवार को चेयरमैन पार्थप्रतिम राय ने इसकी घोषणा की।
दरअसल, गुरुवार को सिलीगुड़ी स्टेट गेस्ट हाउस में एनबीएसटीसी बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरकारी बस यात्रियों के लिए सेवाओं में सुधार पर जोर दिया गया। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए एनबीएसटीसी के चेयरमैन पार्थप्रतिम राय ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले लेडीज स्पेशल बस सेवा शुरू की जाएगी। वहीं, सभी बसों में यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी निर्णय लिए गए है।
पार्थप्रतिम राय ने कहा कि भविष्य में भूटान और बांग्लादेश के साथ भी बस सेवाएं शुरू की जाएगी।