एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हमेशा अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट शेयर कर दर्शकों का ध्यान खींचती हैं। अब वह एक इंटरव्यू में अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में इंटरव्यू दिया। उस दौरान उन्होंने खुलकर बताया कि उनका अभिनय सफर कैसा रहा।
रकुल ने कहा, ”प्रभास के साथ यह मेरी पहली तेलुगु फिल्म थी। मैंने तब तक फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू नहीं किया था।’ फिल्म की शूटिंग चार दिनों तक चली और मेरी जगह दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट कर लिया गया। जब आप नहीं जानते कि उद्योग कैसे काम करता है, तो आप चीज़ों को हल्के में नहीं लेते। उन्होंने कहा, “मैं बहुत भोली थी, मुझे लगा कि उन्होंने मुझे फिल्म से बाहर कर दिया है, इसलिए शायद यह मेरे लिए नहीं है। मैं कुछ बेहतर करूंगी, क्योंकि मेरे अंदर कोई भ्रष्टाचार नहीं था। जब आपके आस-पास के लोग आपको बताते हैं कि किस कारण से क्या हुआ, तो यह आपके दिमाग में जहर भर देता है। फिर आप बुरा सोचने लगते हैं लेकिन मेरे आसपास ऐसा कोई शख्स नहीं था।’ जब आप अनुभवहीन होते हैं, तो यह आपकी मदद करता है।”
उन्हें उस फिल्म से क्यों हटाया गया? इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ”प्रोड्यूसर को लगा कि उन्हें नई एक्ट्रेस के बजाय किसी अनुभवी की जरूरत है लेकिन मुझे नहीं बताया गया। ये सब होने के बाद मैं वापस दिल्ली चली गई थी। बाद में मुझे इसका कारण समझ आया कि मुझे फिल्म से क्यों निकाला गया।’ एक और फिल्म के साथ भी ऐसा ही हुआ। लेकिन, मैंने सिर्फ फिल्म साइन की थी, इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई थी।’
आगे रकुल ने कहा, ”जब दो बड़ी फिल्मों में आपके साथ ऐसा होता है तो आपके बारे में धारणा बना ली जाती है कि या तो आपका एटीट्यूड अच्छा नहीं है या फिर आप एक्टिंग करना नहीं जानते। मैं जानती हूं, मैंने बड़ी फिल्मों से डेब्यू नहीं किया। मैंने कुछ चीजों पर काम किया और फिर मैंने एक छोटी फिल्म से अपनी शुरुआत की, लेकिन वह फिल्म बहुत लोकप्रिय थी।”
इसी इंटरव्यू में रकुल ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित एम. एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी मैंने साइन की थी। उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ना भी शुरू कर दिया। फिर उनकी तारीखें एक महीने के लिए बदल गईं। मैं तब राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ ब्रूस ली: द फाइटर की शूटिंग कर रही थी। फिल्म एक महीने में रिलीज होने वाली थी और दो गाने शूट होने थे। मुझे वह फिल्म छोड़नी पड़ी, क्योंकि मैं डेट्स मैच नहीं कर पा रही थी। मैं फिल्म में दिशा पटानी के किरदार को निभाने जा रही थी। मुझे दुख है कि इतनी अच्छी फिल्म मेरे पास से चली गयी। मुझे बहुत रोना आया।”
फिल्म धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, कियारा आडवाणी और दिशा पटानी अहम भूमिका में नजर आए थे।