लखीमपुर खीरी, 11 सितंबर (हि.स.)। जनपद में बाघ का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को हैदराबाद थाना क्षेत्र के महेशपुर रेंज के अंतर्गत खेत में काम करने गए किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में किसान की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना हैदराबाद क्षेत्र के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के गांव मुंडा अस्सी निवासी जाकिर 45 पुत्र रोज अली बुधवार की सुबह अपने खेत में काम करने गया था, जहां प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बाघ ने जाकिर पर हमला कर दिया, उसकी चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग जब उसे छुड़ाने पहुंचे तो बाघ अध खाई अवस्था में उसे छोड़कर खेतों में भाग गया। सूचना के बाद मौके पर वन क्षेत्र अधिकारी सहित गोला पुलिस और उप जिलाधिकारी भी पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को गोला सिकंदराबाद रोड पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे सड़क जाम हो गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझा कर काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, हालांकि घटना के बाद से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है और वह वन विभाग पर बाघ को पकड़ न पाने का आरोप लगा रहे हैं। इस क्षेत्र में करीब 15 दिनों से बाघ का आतंक जारी है।