हरिद्वार, 8 सितंबर (हि.स.)। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशे में वाहन चलाते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के वाहनों को भी सीज कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने शिवालिक नगर चौराहा, सलेमपुर तिराहा, भगत सिंह चौक और सेक्टर 4 चौक जैसे स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान सेक्टर-4 चौक पर नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए तीन व्यक्तियाें काे पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए आराेपिताें में बुलेट चालक अंशुल (29) निवासी ननेडा आसा, तहसील देवबंद, सहारनपुर, स्कूटी चालक सुमित राजपूत (28) निवासी न्यू हाउस, गोकुल सीटी, मुजफ्फर नगर, हाल निवासी सिद्धार्थ एन्कलेव, नवोदयनगर सिडकुल और वाहन चालक जितेन्द्र (25) निवासी चंदनवाला, जिला बिजनौर हाल निवासी शनिदेव मंदिर, नवोदय नगर शामिल हैं।
पुलिस ने तीनों आरोपितों का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें उनके नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने तीनों चालको को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 में गिरफ्तार कर तीनों वाहनो को सीज कर दिया।
इसके अतिरिक्त पुलिस कीं गठित टीमों ने वाहन चैकिंग के दौरान 17 चालान कर 8500 रुपये की धनराशि व एक वाहन सीज को किया।