देहरादून, 08 सितम्बर,(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने विश्वास जताया है कि केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान काेठारी ने कहा कि भाजपा इस चुनाव काे संजीदगी से लड़ रही है और जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार कर रही है।
हालांकि केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा और कांग्रेस दाेनाें ही इस चुनाव काे चुनौतीपूर्ण मान रहे हैं।
हाल ही में हुए बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनावाें में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था, जिससे पार्टी के के लिए केदारनाथ चुनाव एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया है। काेठारी ने कहा कि मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा का कभी प्रभुत्व नहीं रहा, लेकिन फिर भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, बद्रीनाथ विधानसभ उपचुनाव में हार की समीक्षा की गई है और पिछली गलतियाें काे दाेहराने से बचा जाएगा।
उन्हाेंने यह भी कहा कि भाजपा केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक मजबूत रणनीति तैयार कर रही है और भाजपा इस चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।