सोनीपत पुलिस ने दर्ज किया केस
सोनीपत, 8 सितंबर (हि.स.)। दो दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान बजरंग पुनिया को जान से मारने की धमकी दी गई है। कांग्रेस ने उन्हें ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के वर्किंग चेयरमैन नियुक्त किया है।
बजरंग पूनिया के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया। व्हाट्सएप पर भेजे गए संदेश में लिखा था कि बजरंग, कांग्रेस छोड़ दो। वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे
कि हम क्या चीज़ हैं। जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।
कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने बहालगढ़ थाना में इस धमकी को लेकर शिकायत मिली है। पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने जानकारी दी कि इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच कर रही है।
बजरंग पूनिया और पहलवान विनेश फोगाट ने 6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हुए थे। इसके बाद कांग्रेस ने विनेश फोगाट को
हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया और बजरंग पूनिया
को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन नियुक्त किया।