गुवाहाटी, 07 सितंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के प्रतिष्ठित बी बरुवा कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने प्रचंड जीत दर्ज की है।
अध्यक्ष के पद पर दिक्चन बसुमतारी, उपाध्यक्ष के पद पर धीरू कल्प बरकटकी, महासचिव के पद पर हिमांशु मल्ल बजरबरुवा, सचिव कॉलेज मैगजीन के पद पर अकैंश्या अलैमयन, बॉयज कॉमन रूम सचिव के पद पर ऋषिराज बर्मन ने अभाविप प्रत्याशी के रूप में प्रचंड जीत दर्ज की।
अभाविप के प्रदेश मंत्री हेरोल्ड मोहन ने कहा कि यह जीत बी बरुवा कॉलेज के आम छात्रों को समर्पित है जिन्होंने विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रवादी विचार का समर्थन करते हुए अभाविप के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताया एवं नेतृत्व पर अटूट विश्वास किया है।
विद्यार्थी परिषद आज पूरे असम में सबसे लोकप्रिय छात्र संगठन है जिसकी आज सदस्यता 96 हजार से भी अधिक है। इस वर्ष परिषद एक लाख से भी अधिक सदस्यता पार करेगी।