कोकराझार (असम), 06 सितंबर (हि.स.)। कोकराझार जिले के गोसाईगांव से वन विभाग की टीम ने एक अवैध शिकारी को गिरफ्तार किया है। वन विभाग ने आज बताया कि राईमन राष्ट्रीय उद्यान के वन जीव की हत्या करने के आरोप में एक आरोपित गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान गोसाईगांव दो नंबर नंदिपुर गांव के असोरसिंग बसुमतारी के रूप में की गई। गिरफ्तार आरोपित के पास से 10 किलो हिरण के मांस के अलावा हिरण का सिर बरामद किया गया है।
कचुगांव सेंट्रल रेंज इलाके में घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अवैध शिकारी से सघन पूछताछ कर रही है।