रांची, 05 सितंबर (हि.स.)। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य सरकार से मांग की है कि होमगार्ड जवानों के मानदेय का भुगतान समय से किया जाए। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने गुरुवार को कहा कि रांची जिला के यातायात ड्यूटी में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवानों का समय से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा।
उन्होंने बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय के द्वारा जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए होमगार्ड जवानों को यातायात ड्यूटी में लगाने का आदेश दिया गया था । इस आदेश के आलोक में लगभग 700 होमगार्ड जवानों को रांची जिला में यातायात ड्यूटी में लगाया गया है विभिन्न जिला के 700 होमगार्ड के जवान रांची जिला में यातायात ड्यूटी संभाल रहे हैं। लेकिन अत्यंत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि होमगार्ड जवानों का जुलाई एवं अगस्त महीने के मानदेय का भुगतान अब तक नहीं किया गया है । इस कारण होमगार्ड जवानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।