बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर गोकश गिरफ्तार

बुलंदशहर, 04 सितम्बर (हि.स.)। जनपद में चेकिंग के दौरान मंगलवार की देर रात को पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर गोकश गिरफ्तार किये गए हैं। घायलों को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक देहात रोहित मिश्र ने बुधवार को बताया कि अ​रनिया थाना पुलिस मंगलवार की रात ग्राम नायसर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को देखा तो रोकने का प्रयास किया। तीनों मोटर साइकिल ब्रजभाग बम्बा पुलिया की तरफ भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली से दो बदमाश घायल होकर वहीं गिर पड़े जबकि तीसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा। जो कि मुठभेड़ की जानकारी सभी थानों में वायरलेस से दे दी गई थी तो पुलिसकर्मी सक्रिय हो गये थे। इसी बीच खुर्जा पुलिस ने एक पैदल आ रहे व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो वह भी भागने लगा। पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में वह भी घायल हो गया।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनकी पहचान अलीगढ़ के अकरम, अफ़ज़ाल और जुल्फिकार के रूप में हुई है। इन लोगों के खिलाफ अरनिया थाना में गो तस्करी का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *