काठमांडू, 02 सितंबर (हि.स.)। भारत के नेशनल डिफेंस कालेज (एनडीसी) से नेपाल के दौरे पर आये 6 देशों के ट्रेनी आफिसर और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि एनडीसी में ना सिर्फ भारतीय सैनिकों को, बल्कि दक्षिण एशिया के कई देशों की सेनाओं को प्रशिक्षित किया जाता है। प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि इस पूरे क्षेत्र की प्रशिक्षु सेनाओं का सपना होता है कि उसे भी एक बार एनडीसी के किसी भी कोर्स में दाखिले का मौका मिल जाए।
इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ओली ने नेपाल के भारत से सैन्य संबंध बहुत ही महत्वपूर्ण होने की बात कही। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंधों की जब भी तुलना होती है तब सिर्फ धार्मिक, आध्यात्मिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संबंधों की ही चर्चा होती है। दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों की चर्चा नहीं होती, जबकि नेपाल और भारत के बीच गहरे सैन्य संबंध भी हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में नेपाल और भारत ही ऐसे देश हैं, जिसके सेना प्रमुख एक-दूसरे देश के भी सेना प्रमुख होते हैं। एक दूसरे के देशों में सेनाध्यक्ष को वही सुरक्षा और सम्मान मिलता है। बाकायदा इसके लिए विशेष समारोह का आयोजन किया जाता है जब नेपाल के राष्ट्रपति भारतीय थलसेना अध्यक्ष को नेपाल के प्रधान सेनापति के पद का मानद सम्मान देते हैं ।
इस अवसर पर नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव सहित एनडीसी के प्रमुख भारतीय नौसेना के रियर एडमिरल संदीप सिंह संधू सहित भारत, अमेरिका ऑस्ट्रेलिया, कजाकिस्तान, भूटान और ओमान के 21 प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे। भारत से आए इन सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल की विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री से भी मुलाकात की।