कानपुर, 02 सितंबर (हि.स.)। पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत शताब्दी नगर के पास सोमवार की भोर में पुलिस की एक शातिर अपराधी से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई के दौरान मोटर साइकिल सवार पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। गोली से घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस एवं खोखा और कुछ जेवरात बरामद किए हैं।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गोली से घायल बदमाश पनकी थाना क्षेत्र के डूडा कालोनी रतनपुर निवासी अनमोल सिंह (22) है। उसके खिलाफ पनकी, नजीराबाद, गोविन्द नगर, नौबस्ता में लूट, छिनैती समेत 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
डीसीपी पश्चिम ने बताया कि आठ अगस्त को बांके बिहारी ज्वैलर्स में हुई लाखों की चोरी मामले में वांछित अभियुक्तों की तलाश में रविवार देर रात पनकी थाना प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह अपने हमराहियों के साथ संदिग्ध अपराधियों की तलाश में लगे हुए थे। सोमवार भोर में शताब्दी नगर के पास एक संदिग्ध मोटर साइकिल से जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगा। यह देखते ही पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश का पीछा किया। हालांकि इस दौरान बदमाश अनमोल सिंह पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। उसके कब्जे से पीले एवं सफेद धातु के जेवरात बरामद किए। इतना ही नहीं पुलिस टीम को उसके पास से 1500 रुपये नकद मिला है। उस पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित है।