मेरठ, 02 सितम्बर (हि.स.)। टीपीनगर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात मलियाना रजवाहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के ज्वालानगर निवासी सतीश शर्मा के मकान में आठ अगस्त को चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया था। पुलिस ने चोरी में शामिल दो बदमाशों आकाश और सौरभ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि उनका तीसरा साथी घास मंडी वाल्मिकी बस्ती थाना ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखण्ड का रहने वाला अजय फरार चल रहा था। पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की घटना में शामिल अजय अपनी मोटरसाइकिल से मलियाना स्थित रजवाहे से जा रहा है। पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी करते हुए उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन रुकने की बजाय बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को पुलिस ने बदमाश की निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया। टीपीनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के अनुसार, यह बदमाश लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। बदमाश के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।