कानपुर, 01 सितम्बर (हि.स.)। नजीराबाद थाने में दर्ज अवैध वसूली मामले के आरोपित यूट्यूब चैनल के पत्रकार कमलेश फाइटर की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कानपुर नगर समेत आस—पास के जनपदों में दबिश दे रही है। पुलिस ने एनबीडब्ल्यू के खिलाफ न्यायालय में अर्जी है। यह जानकारी रविवार को अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि कमलेश फाइटर के खिलाफ जिन मामलों में फाइनल रिपोर्ट लगी है, उनमें फिर से समीक्षा शुरू कर दी गई है। इसके पूरा होने के बाद यदि आवश्यकता पड़ती है तो उन मामलों की फिर से जांच कराई जाएगी।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से कमलेश फाइटर को शरण देने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। संजय पाल उर्फ दद्दा कमलेश का गुरु और मददगार है। उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा चुका है।
उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को इसके खिलाफ एकता अपार्टमेंट रंजीत नगर निवासी ज्ञान निकेतन स्कूल के प्रबंधक हरप्रीत सिंह की तहरीर पर अवैध वसूली समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के दौरान उसके खिलाफ संगठित अपराध की धारा भी बढ़ा दी गई है।