यमुनानगर, 31 अगस्त (हि.स.)। नर सेवा नारायण सेवा उद्देश्य से सेवा भारती की एक बैठक गांव अमादलपुर में जिलाध्यक्ष डॉ. रविश चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सिलाई केंद्र का सूर्य केंद्र के नाम से शुभारंभ किया गया। शनिवार को हुई बैठक में डा. रविश चौहान ने बताया कि बहनों को स्वावलंबी बनाने के लिए इस प्रकार के प्रकल्प प्रांत की योजना से चलाए जा रहे हैं।
विस्तारक सुरेश शर्मा ने बताया इस प्रकार के केंद्रों के माध्यम से त्योहारों के मौसम में मेहंदी व ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराया जाएगा। खण्ड अध्यक्ष राजेन्द्र फौजी ने बताया की प्रकल्प मे रेनु पुंडीर को शिक्षिका मनोनीत किया गया हैं जो बहनों को सिलाई का प्रशिक्षण देंगी l उन्होंनें सिलाई केंद्र को सुचारू रूप से चलाने एवं यमुना खंड की ईकाई के विस्तार पर बल दिया। शिक्षिका रेणु ने सेवा भारती अनुसार प्रकल्प का कार्य. करने का आश्वासन दिया l नगर सचिव तरुण मेहता ने इस अवसर पर सभी का मुँह मीठा कराया और धन्यवाद किया।