बस स्टैंड पर अधेड़ मह‍िला से हुए अनाचार मामले की जांच के ल‍िए कांग्रेस बनाएगी कमेटी : दीपक बैज

रायपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। भाठागांव बस स्टैंड में महिला से अनाचार के मामले की जांच के लिए कांग्रेस कमेटी बनाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने शन‍ि‍वार को कमेटी बनाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार अनाचार की घटनाएं बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ऐसे अपराध में संलिप्त लोगों पर पुल‍िस कठोरता से सरकार कार्रवाई कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थान पर घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अनाचार की घटनाओं पर कांग्रेस आंदोलन करेगी। उल्‍लेखनीय है क‍ि भाठांगांव बस स्‍टैंड पर शुक्रवार रात बस के अंदर चालक व पर‍िचालक ने म‍िलकर एक अधेड़ मह‍िला के साथ अनाचार क‍िया है। म‍ह‍िला की श‍िकायत पर पुल‍िस ने एक आरोप‍ित को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है, वहीं दूसरा आरोप‍ित फरार है।

वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हो रही घटनाओं के लिए सरकार और पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है। ऐसी घटनाएं रुकनी चाहिए। आरोप‍ितों पर सख्‍त कार्रवाई करने के ल‍िए सरकार ने न‍ि‍र्देश द‍िया है।