लोहरदगा में पंचायत स्तर पर आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम शुरू

लोहरदगा, 30 अगस्त (हि.स.)। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत आज पंचायत स्तर पर शिविर शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। सरकार की योजनाओं का लाभ इन शिविरों में दिया जा रहा है।

मुख्य रूप से मुख्य प्रक्षेत्र के अंतर्गत जिन योजनाओं के आवेदन प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जा रहे हैं उनमें झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त शिविर में सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं, सामुदायिक वन पट्टा/व्यक्तिगत वन पट्टा के भी आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। शिविर में जाति प्रमाण-पत्र, साइकिल क्रय के लिए राशि का चेक, धोती/साड़ी/लुंगी, राजस्व अभिलेखों में संशोधन से संबंधित प्रमाण-पत्र वितरण किये जा रहे हैं।

आज लोहरदगा जिला में सभी सात प्रखण्डों में से सदर प्रखण्ड के निंगनी पंचायत, सेन्हा प्रखण्ड के सेन्हा पंचायत, कैरो प्रखण्ड के गजनी पंचायत, किस्को प्रखण्ड के अरेया पंचायत, भण्डरा प्रखण्ड के भीठा पंचायत, पेशरार प्रखण्ड के हेसाग पंचायत और कुडू प्रखण्ड के सलगी पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत शिविर लगाये गये और विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायत के आवेदन प्राप्त किये गये और परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त नगर परिषद क्षेत्र के नगर भवन में भी यह शिविर संचालित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *