पेरिस पैरालंपिक : बैडमिंटन में सुहास यथिराज, सुकांत कदम और तरुण ढिल्लों ने दर्ज की जीत

-नितेश कुमार ने हमवतन मनोज सरकार को हराया

-महिला एकल ग्रुप स्टेज में मंदीप और मानसी हारीं

पेरिस, 29 अगस्त (हि.स.)। भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुकांत कदम, तरुण ढिल्लों और सुहास यथिराज ने गुरुवार को पेरिस पैरालंपिक खेलों में पैरा बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप मैचों में जीत हासिल कर अच्छी शुरुआत की है।

सुकांत कदम ने पैरा बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप स्टेज बी के मैच में मलेशिया के मोहम्मद अमीन बुरहानुद्दीन को 17-21, 21-15, 22-20 से हराया। वहीं 41 वर्षीय सुहास यथिराज ने पैरा बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप स्टेज ए इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी को 21-7, 21-5 से हराकर जीत दर्ज की। तरुण ढिल्लों ने पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप स्टेज डी मैच में ब्राजील के ओलिविरा रोजेरियो जूनियर जेवियर को 21-17, 21-19 से शिकस्त दी।

इनके अलावा पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने पुरुष एकल एसएल3 ग्रुप स्टेज ए मैच में हमवतन मनोज सरकार को 21-13, 18-21, 21-18 से हराया। मनोज का अगला मुकाबला 30 अगस्त को थाइलैंड के बन्सुन मोंगखोनसे से होगा, जबकि नितेश का चीन के यांग जियानयुआन से होगा।

महिला एकल के ग्रुप स्टेज मैच में मंदीप और मानसी हारीं

महिला एकल के ग्रुप चरण मैच में पैरा खिलाड़ी मंदीप कौर और मानसी जोशी को हार का सामना करना पड़ा। मानसी ने पैरा बैडमिंटन महिला एकल एसएल3 ग्रुप स्टेज ए में इंडोनेशिया की कोनिताह इख्तियार सयाकुरोह के खिलाफ पहला गेम जीता, लेकिन अगले दो गेम गंवा दिए। वह यह मैच 21-16, 13-21, 18-21 से हार गईं। इसी तरह मंदीप कौर को महिला एकल एसएल3 ग्रुप स्टेज बी मैच में नाईजीरिया की मरियम इनियोला बोलाजी से 8-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *