मीरजापुर, 28 अगस्त (हि.स.)। जिला एवं सत्र न्यायालय ने जिगना थाना प्रभारी शैलेश राय, उप निरीक्षक सुभाष यादव समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज़ करने का आदेश दिया है। थाना प्रभारी राय पर अवैध रूप से जमीन कब्ज़ा करवाने का आरोप है।
पीड़ित सभाशंकर दूबे का आरोप है कि पुलिस उत्पीड़न की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने पर जिगना थाना प्रभारी शैलेश राय क्षेत्र के दरोगा के साथ पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की। थाना प्रभारी ने महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया। पीड़ित के अधिवक्ता विष्णु सागर पांडेय ने न्यायालय में वाद दाखिल कर थाना प्रभारी सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज़ कर विवेचना कराए जाने मांग की थी। न्यायालय ने पीड़ित के आरोप को सही पाया और मुकदमा दर्ज कर तीन दिन में एफआईआर की कॉपी न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया है।